बोर्ड में करना है टॉप, तो दिमाग में फिट करें ये गोल्डन रूल्स


By Mahima Sharan07, Feb 2024 03:54 PMjagranjosh.com

परीक्षा का माहौल

फरवरी शुरू होते है परीक्षा का माहौल शुरू हो जाता है। साथ ही यह समय छात्रों के लिए तनाव और चिंता से भरा होता है। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के होड़ में लगा है।

गोल्डन रूल्स

ऐसे में अगर आप भी इस साल किसी परीक्षा का हिस्सा होने वाले हैं और टॉप करने का सपना देख रहे हैं, तो यहां कुछ गोल्डन रूल्स दिए गए है जो हर छात्र को जरूर फॉलो करनी चाहिए।

टाइम मैनेजमेंट

परीक्षा में अच्छा रिजल्ट पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप में टाइम मैनेजमेंट स्किल डेवलप करने की आवश्यकता है। इसके लिए आप किसी भी चैप्टर को शुरू करने से पहले एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं।

स्मार्ट वर्क

एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करना भी जरूरी है। घंटों तक एक ही चीज को रटने से बेहतर है कुछ घंटे बैठ ही पढ़े लेकिन पूरे मन से। चीजों को कॉन्सेप्ट के साथ समझने की कोशिश करें।

कुछ नया सीखना

परीक्षा में टॉप करने के लिए अच्छा लर्नर होने बेहद ही जरूरी है। इसलिए लगातार सीखते रहें। आज की सीखी हुई नई चीज भविष्य में आपके काम आ सकती है।

सवाल पूछना

परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि आप समय पर अपने डाउट्स क्लियर कर लें। किसी भी कॉन्सेप्ट को बाद के लिए न छोड़े।

गलतियों से सीखें

गलतियां सभी से होती हैं, लेकिन एक समझदार छात्र हमेशा अपनी गलतियों से सबक लेकर उन पर सुधार करता है। जब आप अपनी गलतियों को छुपाने की वजह उसको सुधारते हैं तब आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

सेल्फ स्टडी

हर टॉपर का सबसे बड़ा हथियार सेल्फ स्टडी होता है। आप तक ही पढ़ाई पर अच्छी तकह फोक्स कर सकते हैं और चीजों को समझ सकते हैं जब आप खुद अकेले में उन चीजों को पढ़ते और समझते हैं।

समझने पर जोर दें

ज्यादातर छात्र किसी भी नए या मुश्किल कॉन्सेप्ट को रटने की कोशिश करते है। नतीजा परीक्षा के वक्त वे उन चीजों को भूल जाते हैं। इसलिए अगर किसी भी टॉपिक को रटने की वजह उन्हें प्रैक्टिकल समझेंगे तो कभी भी नहीं भूलेंगे।

How To Bridge Communication Gap With Your Kids? Know Easy Tips