बच्चों पर चिल्लाने की नहीं आएगी नौबत, फॉलो करें ये टिप्स


By Mahima Sharan23, Jun 2024 10:00 AMjagranjosh.com

बच्चों को सिखाएं ये बातें

बच्चों की परवरिश करना कोई आसान काम नहीं है। कई बार बच्चों की कुछ आदतों के कारण पेरेंट्स उनपर चिल्ला देते हैं। इसलिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसे फॉलो करने के बाद आपको अपने बच्चों पर कभी भी चिल्लाने कि नौबत नहीं आएगी।

स्वतंत्रता को बढ़ावा दें

अपने बच्चे को आत्मनिर्भर होना सिखाएं। बताएं कि खुद का ख्याल रख पाना कितना ज़रूरी है। ताकि, वह अपने कामों को मैनेज कर सके।

समझाएं और सही दिशा दिखाएं

बच्चे नादान होते हैं, इसलिए उन्हें सही राह दिखाना माता-पिता का कर्तव्य है। अपने बच्चे को सही-गलत के बीच फर्क करना सीखाएं।

बच्चों को प्यार दें और उनका ख्याल रखें

कई बार माता-पिता अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वे अपने बच्चों को यह दिखाना या जताना भूल जाते हैं कि वे उनसे कितना प्यार करते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बच्चों को आपके प्यार कि जरूरत है।

अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगें

सिर्फ़ बच्चों के लिए ही नहीं, बड़ों के लिए भी अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना जरूरी है। जब बच्चा आपको अपनी गलती स्वीकार करते हुए देखता है, तो उनके अंदर भी अपनी गलती स्वीकार करने से संस्कार आते हैं।

अनुशासन सिखाएं

जीवन में अनुशासन सबसे ज़रूरी चीज़ है। यह सिर्फ़ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत ज़रूरी है। ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपने बच्चे की सही परवरिश कर रहे हैं, उन्हें अनुशासन सिखाएं।

बच्चों के साथ बुरा व्यवहार न करें

अगर बच्चा कोई गलती करता हैं, तो बच्चों को प्यार से समझाएं। उन पर चिल्लाने, या व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने से आप उन्हें अपमानित महसूस करा सकते हैं। बच्चों कि गलतियों पर उनके साथ प्यार से पेश आए।

इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपने बच्चों पर बिना चिल्लाए प्यार से डील कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

कर लिया ये काम तो कॉम्पिटिटिव एग्जाम में मिलेगी सफलता