टॉपर बच्चों में होती हैं ये 10 आदतें


By Mahima Sharan07, Feb 2024 12:54 PMjagranjosh.com

टॉपर की आदतें

चारों तरफ परीक्षा का माहौल चल रहा है। ऐसे में हर छात्र एग्जाम में टॉप करने के लिए जुटा है। अगर आप भी एग्जाम में टॉप करना चाहते हैं, तो यहां टॉपर स्टूडेंट्स की कुछ दैनिक आदतों के बारे में बताया गया है।

समय के होते हैं पाबंद

टॉपर बच्चे हमेशा समय के पाबंद होते हैं। उन्हे मालूम होता है कि अपने समय का सदुपयोग कैसे करना है। वे किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले एक टाइम टेबल सेट करते है फिर उसी के हिसाब के काम करते हैं।

हर बात को नोट करते हैं

टॉपर बच्चों में सभी बातों को ध्यान से सुनकर उसे नोट करने का हुनर होता है। वे सभी बातों को अच्छी तरह से सुनते हैं यही कारण है कि उन्हें चीजें बाकी लोगों के तुलना में जल्दी समझ आती है।

पढ़ने के जानते हैं अलग तरीके

पढ़ाई तो सभी करते हैं, लेकिन टॉपर बच्चे अपनी पढ़ाई करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते हैं। यही कारण है कि वे बिना बोर हुए घंटों तक आसानी से पढ़ और समझ पाते हैं।

टीचर से सवाल जवाब करना

टॉपर बच्चे हमेशा कक्षा में एक्टिव रहते हैं साथ ही वे टीचर से सवाल-जवाब करने भी नहीं हिचकिचाते। वे अपनी कंफ्यूजन को क्लियर करने के साथ-साथ अपना विचार भी साझा करते हैं।

रखते हैं एक लक्ष्य

टॉपर बच्चे किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले अपना गोल सेट कर लेते हैं। फिर वे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। उनकी सबसे अच्छी आदत यह होती है कि वे कभी भी अपना गोल नहीं बदलते।

मजबूत माइंडसेट

टॉपर बच्चे अपनी पूरी क्षमता, होशियारी, प्रैक्टिस और मेहनत के साथ एक मजबूत माइंडसेट रखते हैं। किसी भी निगेटिव परीस्थिति में वे अपना इरादा नहीं बदलते। वे जो ठानते हैं उसे पूरा करते हैं।

रखते हैं अपना ख्याल

टॉपर बच्चे अपनी हेल्थ को हमेशा प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि वे यह अच्छी तरह से जानते हैं कि पढ़ाई में तब ही फोकस कर सकते हैं जब हेल्थ अच्छा हो। वे थकान और तनाव को दूर रखते हैं ताकि पढ़ाई पर असर न पड़े।

नए-नए रिसोर्स की खोज

वे यह अच्छे से जानते हैं कि एक संसाधन से सफलता नहीं पा सकते हैं, इसलिए वे लगातार नए संसाधनों की खोज में जुटे रहते हैं। चाहे फिर वे टीचर से मदद लेना हो या ऑनलाइन स्टडी ग्रुप सर्च करना।

दूसरी एक्टिविटी में हिस्सा लेना

टॉपर बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे एक्टिविटी में हिस्सा लेते हैं। वे कभी भी खुद को एक जगह बांध कर नहीं रखते। उन में नई चीजों को सीखना और एक्सप्लोर करने का हुनर होता है।

कॉलेज के बाद पहली जॉब के लिए खुद को ऐसे करें तैयार