Google 25th Birthday: कैसे हुई थी गूगल की शुरूआत, जानिए


By Priyanka Pal27, Sep 2023 12:39 PMjagranjosh.com

गूगल

आज गूगल अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है इसके बिना बेहतर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। आइण जानते हैं कब हुई थी इसकी शुरूआत -

शुरूआत

सन् 1995 में, स्टैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो PHD स्टूडेंट ने Google.stanford.edu एड्रेस पर एक वेब सर्च क्रिएट किया था।

कंपनी

दुनिया आज इतनी बड़ी कंपनी को जिसे गूगल के नाम से जानती है यह नाम हम सब के सामने 1998 में सामने आया था।

पॉपुलर

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल क्लीन यूजर इंटरफेस और बेहतर सर्च रिजल्ट देता है।

पहचान

कंपनी ने जीमेल, यूट्यूब समेत मोबाइल के लिए एंड्राइड सिस्टम पेश कर बाजार में अपनी अलग पहचान बनायी है।

बर्थ डेट

पहले 7 सितंबर को जन्मदिन मनाया गया, फिर 8 और फिर 26 सितंबर को गूगल की सालगिरह मनाई गई। जिसके बाद 27 सितंबर को ऑफीशियली गूगल का जन्मदिन मनाने की घोषणा की।

क्रोम

साल 2008 में में विंडोज़ के लिए सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले ब्राउजर Chrome को पेश किया।

CEO

वर्तमान में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है। खास बात है कि पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी है

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास और थीम