Google चुपके से सुन रहा है आपकी सारी बातें, ऐसे करें प्रोटेक्ट
By Mahima Sharan25, Aug 2024 12:37 PMjagranjosh.com
क्या चुपके से गूगल सुन रहा है बातें?
हम सभी ने कभी न कभी यह नोटिस किया होगा कि जब हम किसी चीज के बारे में लोगों से बात करते हैं, तब उस चीज से संबंधित ऐड हमारे फोन में आने लगता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है।
गूगल से करें बचाव
बता दें कि गूगल चुपके से हमारी सारी बातों को सुनता है और बाद में उन इन्फॉर्मेश को प्रोसेस कर के उसे हमारे फोन पर दिखाता है।
कैसे करें बचाव
अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो इसका भी तरीका है। बता दें कि कुछ सेटिंग्स को बंद कर के आप गूगल को अपनी बात सुनने से रोक सकते हैं।
गूगल अकाउंट
हर यूजर का अपना गूगल अकाउंट होता है। अपने सेटिंग पर जाकर गूगल सेटिंग को ऑन करें। फिर गूगल प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाकर मैसेज और अकाउंट पर जाएं।
स्टेप 2
इसके बाद डेटा और प्रिवेसी पर जाकर वेब एंड एप एक्टिविटी पर क्लिक करें। यहां सब सेटिंग्स पर जाएं और इंक्लूड ऑडियो और वीडियो पर क्लिक करें।
स्टेप 3
वहां लगे टिक ऑप्शन पर जाकर गूगल के टर्म और सर्विस को एक्सेप्ट करें। ऐसा करने के बाद गूगल आपकी बातों को सुनना बंद कर देगा।
इन सेटिंग्स को एक्चिवेट कर के आप गूगल को अपनी बातें सुनने से रोक सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ