Board Result: खराब रिजल्ट से न हो निराश, ऐसे बदलें नजरिया
By Mahima Sharan31, May 2023 05:30 PMjagranjosh.com
गलत रास्ता
कई बार नंबर कम होने पर छात्र गलत रास्ता अपना लेते हैं, जिसमें उनकी जान भी जोखिम में पड़ जाती है। परीक्षा में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ दें, लेकिन उसके बावजूद यदि अंक कम आते हैं तो अनावश्यक चिंता न करें
अपने आप पर भरोसा
अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के अनुसार अध्ययन करें हालांकि बावजूद इसके खुद को हर तरह के नतीजों के लिए तैयार रखें रोजाना मोटिवेशनल कोट्स पढ़कर अपने दिमाग को सकारात्मक रखें।
अपना दर्द अपनों से शेयर करें
अगर परीक्षा में अपना 100 प्रतिशत देने के बावजूद भी आपके अंक कम आए हैं तो इसे हार न मानें निराश होने की बजाय अपने करीबी लोगों से बात करके मन को शांत रखें।
छोटे-छोटे दर्द को बड़ा न होने दें
सुख और दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं परीक्षा और परिणाम जीवन का सिर्फ एक हिस्सा हैं, यह आपका जीवन नहीं हैं।
अन्य विकल्प तलाशें
अगर आप अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त थे तो रिजल्ट कम आने पर पेपर रीचेकिंग के लिए अपील दायर कर सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा क्या होगा
परीक्षा हो चुकी है और रिजल्ट भी आ गया है कुछ छात्रों को कम अंक प्राप्त करने के लिए उनके माता-पिता या शिक्षकों द्वारा डांट भी पड़ सकती है अब यह आपके ऊपर है कि इसके बाद क्या करना है।
थोड़ा मनोरंजन भी जरूरी
अगर कम अंक आने के बाद आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं तो आप अपना मूड डायवर्ट कर लें हंसें, खेलें, लोगों से बात करें, फिल्में देखें अपने कमरे में मोटिवेशनल कोट्स लगाएं और उनसे प्रेरणा लें।
12वीं के बाद ये कम बजट वाले कोर्स बदल देंगे किस्मत