गुजरात पुलिस भर्ती, परीक्षा के आधार पर होगा सिलेक्शन


By Priyanka Pal06, Apr 2024 01:44 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।

वेबसाइट

इच्छुक उम्मीदवार गुजरात पुलिस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2024 है।

लास्ट डेट

कॉनस्टेबल सहित 12472 पदो पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल 2024 से जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024, तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर पर के लिए ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।

ऐज लिमिट

कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल। सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम आयु 20 साल। अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। इसी के साथ आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन

उम्मीदवार का सिलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 संबंधित भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं। जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 2

लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें। फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

JNU Recruitment 2024: 8 अप्रैल तक करें फैकल्टी के पद पर अप्लाई