IAS एस्पिरेंट में होती ये हैं 10 आदतें, तब ही बनते हैं ऑफिसर


By Mahima Sharan11, Mar 2024 01:55 PMjagranjosh.com

यूपीएससी कैंडिडेट की आदतें

हर साल लाखों उम्मीदवार आईएएस की परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ छात्रों को ही सफलता मिल पाती है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो हम आज आपको बताएंगे की एक यूपीएससी कैंडिडेट की क्या आदतें होती हैं।

अनुशासन

एक यूपीएससी छात्र बेहद ही अनुशासित होते हैं। वे जानते हैं कि कौन से कार्य उनके लिए सही है और कौन से गलत। वे अपने समय को लेकर बेहद ही अनुशासित होते है। इसलिए ले किसी भी परिस्थिति में अपना समय बर्बाद नहीं करते।  

पढ़ने का फिक्स टाइम

अगर आपको यूपीएससी की तैयारी करनी है, तो अपने स्टडी टाइम को फिक्स रखें। पढ़ाई के समय जो भी समय आपको उपयुक्त लगता है रोजाना उस समय पर पढ़ाई करें। सुनिश्चित करें की स्टडी टाइम के दौरान आपना मन न भटके।

सोशल मीडिया से दूरी

एक यूपीएससी एस्पिरेंट बहुत अच्छे से जानते हैं, कि सोशल मीडिया समय बर्बाद करता है। इसलिए वे परीक्षा के तैयारी के समय खुद को सोशल लाइफ से पूरी तरह से कट करे के सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर फोकस रखते हैं।

समय का सदुपयोग

समय बेहद ही बलवान है। इसलिए एक यूपीएससी कैंडिडेट अपने समय को लेकर बेहद ही स्ट्रीक्ट रहते हैं। समय को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने के लिए वे अपने हर कार्य को एक टाइम स्लॉट में डिवाइड करते हैं।

एकाग्रता

एक एस्पिरेंट पढ़ाई के दौरान एक बगुला बन जाते हैं। मतलब जब भी वे पढ़ाई करते है वे अपने अध्ययन में इतना घुस जाते हैं, कि बाहर दुनिया में क्या चल रहा है उससे वे बिल्कुल बेपरवाह होते हैं। अपना सारा कॉन्संट्रेशन उनके पढ़ाई पर होता है।

पॉजिटिव सोच

ये बच्चे अपने मन में कभी भी निगेटिव विचार नहीं आने देते। वे समझते हैं की यूपीएससी एक प्रतिष्ठित एग्जाम है ऐसे में उताव-चढ़ाव आना लाजमी है। किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कमजोर नहीं होने देते।

मदद मांगते हैं

ज्यादातर छात्र शर्म के कारण दूसरों से मदद नहीं मांगते हैं, लेकिन एक यूपीएससी कैंडिडेट जानते हैं कि यह बेहद ही मुश्किल परीक्षा है और बिना मदद के इसको क्लियर करना संभव नहीं है। इसलिए जब भी वे कही अटकते हैं वे बिना झिझक के ज्ञानी लोगों से मदद मांगते हैं।

 सीखने की इच्छा

यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए जिज्ञासु होना बेहद ही जरूरी है। इस बात को यूपीएससी छात्र अच्छे से समझते हैं इसलिए वे नए ज्ञान को अर्जित करने के पीछे भागते हैं।

अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आज ही खुद में इन आदतों को विकसित कर लें।

बिना टीचर के इन 8 तरीकों से सीखें इंग्लिश