मैच्योर बच्चों में होती हैं ये 10 आदतें, क्या आप में हैं?
By Mahima Sharan26, Feb 2024 01:19 PMjagranjosh.com
मैच्योर बच्चों की आदतें
जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मैच्योर होना बेहद ही जरूरी है। आज हम यहां आपको एक मैच्योर छात्र के 10 गुणों के बारे में बताएंगे जो उन्हें दूसरों से अलग और खास बनाता है।
अपने समय की योजना
एक मैच्योर छात्र समय की कदर करते हैं, इसलिए किसी भी काम को शुरू करने से पहले एक योजना तैयार करते हैं। फिर उस प्लानिंग के अनुसार ही अपना शेड्यूल तैयार करते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं।
डिस्ट्रेक्शन से दूर
मैच्योर बच्चे पढ़ते वक्त डिस्ट्रेक्शन वाली वस्तुएं जैसे की टीवी, मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी चीजों के हमेशा दूर रहते हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि ये चीजें उनका कभी समय बर्बाद कर सकती है।
एक नेटवर्क विकसित करना
दोस्तों का एक ठोस नेटवर्क विकसित करने से छात्रों को सफल अध्ययन मिल सकता है। इसलिए एक मैच्योर छात्र अच्छे गुण वाले लोगों के संपर्क में रहते हैं। वे ज्यादातर ऐसे लोगों के साथ अपना समय बिताते हैं जिन से उन्हें ज्ञान हासिल हो।
मदद लेने से नहीं हिचकिचाते
दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। ज्यादातर छात्र हिचकिचाहट और शर्म के कारण दूसरों से सवाल पूछने से डरते हैं, लेकिन एक मैच्योर छात्र कभी भी बड़ों से या टीचर से सवाल पूछने से नहीं हिचकिचाते।
टाइम मैनेजमेंट
ऐसे बच्चे अपने समय का सही तरह से उपयोग करना जानते है। वे कभी भी अपना समय किसी फालतू के काम में नहीं बिताते। वे समय का सदुपयोग करना जानते हैं। किसी भी काम को शुरू करने से पहले वे अच्छे से टाइम मैनेजमेंट करते हैं।
नकारात्मक विचारों से दूर रहते हैं
मैच्योर बच्चे जानते हैं कि नेगेटिव विचार सफलता को रोक सकती है। इसलिए किसी भी बुरी परिस्थिति में वे नेगेटिव विचारों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। वे जानते हैं कि जीवन में उताव-चढ़ाव चलता रहता है।
अपने आप को प्राथमिकता देना
ज्यादातर बच्चे खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं जिससे उन्हें बाद में निराशा का सामना करना पड़ता है। वहीं एक मैच्योर छात्र सबसे पहले खुद को प्राथमिकता देते हैं। वे अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद भी खुद के लिए समय निकालते हैं।
अगर आपके अंदर भी ये आदतें हैं, तो आप एक मैच्योर छात्र है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Simple Tips To Make Your Sensitive Child Confident