छात्रों को जरूर सीखनी चाहिए प्रोडक्टिविटी की ये 5 आदतें
By Mahima Sharan31, May 2024 09:31 AMjagranjosh.com
प्रोडक्टिव हैबिट्स
स्टूडेंट लाइफ में प्रोडक्टिव होना बेहद ही जरूरी है। इसलिए आज हम कुछ आदतों के बारे में बताएंगे, जो हर बच्चे को जरूर सीखनी चाहिए ताकि भविष्य में अच्छी मुकाम हासिल कर सके।
टाइम मैनेजमेंट
स्टूडेंट लाइफ में टाइम बेहद ही किमती है, इसलिए छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपना समय बेकार की चीजों में न व्यर्थ करें। इसलिए एक टाइम मैनेजमेंट प्लान के साथ ही अपने दिन की शुरुआत करें।
एक्टिव लिसनिंग
क्लास में फिजिकली तो सभी मौजूद होते हैं, लेकिन मेंटली मौजूद होना भी बेहद जरूरी है। इसलिए जब भी आप कक्षा में हो टीचर की बातों को ध्यान से सुनें और समझें।
स्टडी रूटीन
जिस तरह रातों-रात पेड़ नहीं उग सकता उसी तरह एग्जाम से एक दिन पहले पढ़ाई नहीं हो सकती। इसलिए बच्चों को अपने दैनिक रूटीन में पढ़ाई के समय को सुनिश्चित करना चाहिए।
छोटे लक्ष्य
आप एक बार में महारात नहीं हासिल कर सकते इसलिए बड़े लक्ष्यों के बजाय छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें। ऐसा करने से आपका मनोबल भी मजबूत होगा।
कम्युनिकेशन स्किल
बच्चों की पर्सनैलिटी का पता उनके बात-चीत ते तरीके से लगता है। इसलिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दें।
इन टिप्स को फॉलो करके आप एक प्रोडक्टिव छात्र बन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ