By Priyanka Pal19, Dec 2023 03:14 PMjagranjosh.com
भावनात्मक विकास
छोटे बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ - साथ आप उनमें भावनात्मक विकास कुछ आदतों से पैदा कर सकते हैं।
शारीरिक विकास
बच्चे की मांसपेशियों का विकास करने के लिए उन्हें रोजाना व्यायाम या खेल - खेल में ऐसे कार्य कराने का प्रयास कर सकते हैं जिससे उनके शरीर एक्टिव हो।
डांस करना
बच्चे मजे में यह करेंगे इससे वे कौशल लोगों के साथ मेल-जोल और तालमेल बैठाने की कला में भी माहिर बनते हैं।
सामाजिक विकास
एक्टिंग के जरिए या बच्चों को आप बाहर घूमाने लेकर जाएं और नए लोगों से बात करने के लिए कहें। इससे वह सामाजिक परिवेश से जुड़ना सीखते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेना
स्कूल में किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चा न केवल ज्यादा से लोगों से बात कर पाएगा बल्कि कई प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार हो पाएगा।
भावनात्मक विकास
दुनिया को जानने के लिए बच्चे को दूसरों की भावनाओं को बताना सिखाएं उनका परिचय नए लोगों से कराएं।
कहानी सुनाना
बच्चों को रोजाना कहानी सुनाने से उनके अंदर भाव और रचनात्मकता पैदा होती है। जिसे वह दिलचस्पी के साथ सुनना भी पसंद करते हैं।