Haryana CET Recruitment 2023 : 5 जून से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू


By Priyanka Pal03, Jun 2023 11:40 AMjagranjosh.com

सीईटी -

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सीईटी ग्रुप - डी की भर्ती के लिए फिर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

आवेदन प्रक्रिया -

जो भी उम्मीदवार हरियाणा सीईटी ग्रुप - डी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 5 जून से कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता -

10वीं पास उम्मीदवार जिसके पास हिंदी या संस्कृत एक विषय के तौर पर होना आवश्यक है।

आयु सीमा -

18 से 42 आयु वर्ग के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और नियमानुसार छूट भी दी गई है।

चयन प्रक्रिया -

उम्मीदवारो का चयन सीईटी परीक्षा और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया को शामिल किया गया है।

एग्जाम पैटर्न -

75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश, हिंदी और रिलेटिड सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे।

25 प्रतिशत प्रश्न -

बाकि प्रश्न इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, भूगोल, पर्यावरण और हरियाणा की संस्कृति विषयों से।

परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स न हो निराश, यह योजना बदल देगी किस्मत