टीजीटी के पदों फटाफट करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी


By Mahima Sharan03, Oct 2023 12:20 PMjagranjosh.com

हरियाणा टीचर भर्ती

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है। यह प्रक्रिया लंबे समय से जारी है।

महत्वपूर्ण तिथि

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे 9 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद किसी भी कैंडिडेट्स का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

इच्छुक उम्मीदवार एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद

इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी के कुल 104 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पंजाबी इलेक्टिव सब्जेक्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

अन्य योग्यता

बता दें कि पंजाबी ऑनर्स धारक भी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही डीएलएड धारक कैंडिडेट भी आवेदन करने के योग्य हैं।

आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 18 से 42 साल तक होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये एससी, एसटी, बीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 75 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क भरने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

चयन और सैलरी

चयन लिखित परीक्षा, सोशियो-इकोनॉमिक क्राइटेरिया और एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को 40 से 80 हजार तक की सैलरी दी जाएगी।

नॉर्दर्न कोलफील्ड में आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख जानें