HBSE Board Re - Exam 2023 : जानें कब होगा कौन- सा पेपर ?


By Priyanka Pal2023-03-27, 16:48 ISTjagranjosh.com

हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2023 -

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से हरियाणा बोर्ड की रद्द की गई परीक्षाओं के लिए री-एग्जाम का ऐलान कर दिया गया है।

कब होगी परीक्षा आयोजित ?

कुछ परीक्षा केंद्रों में रद्द किए गए विषयों के लिए माध्यमिक कक्षा 10वीं और 12वीं की पुनर्परीक्षा 29 और 31 मार्च को आयोजित की जाएगी।

कितने उम्मीदवार होंगे शामिल ?

लगभग 4,518 उम्मीदवार माध्यमिक पुनर्परीक्षा में शामिल होंगे और 2,612 उम्मीदवार वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस -

हरियाणा बोर्ड की पुनर्परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।

परीक्षा का समय -

परीक्षा समय के अनुसार, पुनर्परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से शुरू होकर 3:30 बजे तक होगी।

परीक्षा केंद्र में अनुचित सामग्री न ले जाएं -

परीक्षा हॉल में कोई अनुचित सामग्री ले जाते हुए पकड़े गए विद्यार्थी पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

जानें कब किसकी पुनर्परीक्षा होगी ?

कक्षा 10वीं की पुनर्परीक्षा 29 मार्च को हिंदी, चित्रकला, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, संगीत, अंग्रेजी व गणित के लिए होगी और 31 को मार्च का साइंस विषय की।

कक्षा 12वी की परीक्षा -

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, संस्कृत, गणित और भूगोल विषय के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

Agniveer Result 2023 : नेवी में अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक