MBBS Student : स्वास्थ्य मंत्री का MBBS स्टूडेंट के लिए बड़ा ऐलान
By Priyanka Pal07, Jul 2023 01:12 PMjagranjosh.com
यूनियन मिनिस्टर -
केंद्रीय शिक्षा मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि 2019 MBBS बैच को नेशनल एग्जिट टेस्ट के अनुसार कवर नहीं करना है इसे नेक्सड ईयर बैच से लागू किया जाएगा।
NExt परीक्षा -
नीट पीजी की जगह नेक्स्ट एग्जाम का होगा आोयजन इसी के आधार पर एमडी, एमएस में मिलेगा प्रवेश।
किसके लिए होगा NExt एग्जाम जरूरी -
MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए यह एग्जाम पास करना जरूरी होगा जिसके बिना इंडिया में मेडिकल की प्रैक्टिस करना मुमकिन है।
विदेशी छात्र -
जो स्टूडेंट विदेश में MBBS की डिग्री ले रहे हैं उनके लिए भी NExt का एग्जाम देना इंडिया में मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए जरूरी होगा।
पहले जारी की गई सूचना -
पहले नेशनल मेडिकल कमिशन की ओर से कहा गया था कि नेक्स्ट की पहली परीक्षा MBBS 2019 के बैच को देनी होगी, जिसे अब बदल दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री -
मनसुख मंडाविया ने कहा है कि NExt की परीक्षा 2019 बैच के लिए लागू नहीं होगी बल्कि इसका आयोजन 2020 बैच से शुरू होगा।
MS Dhoni AI Photos : एस्ट्रोनट या बॉक्सर होते तो ऐसे दिखते धोनी