प्रधानमंत्री जैसी देनी है स्पीच, अपनाएं ये नंबर 1 टिप्स
By Priyanka Pal11, Aug 2023 11:00 AMjagranjosh.com
स्वतंत्रता दिवस -
देश में हर साल 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है 1947 में का यही वो दिन था जब भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था।
स्पीच देते हुए रखें इन बातों का ध्यान -
स्वतंत्रता दिवस के दिन आप जो स्पीच तैयार कर के ले जा रहे हैं उसकी भाषा को हमेशा सरल रखें।
कठिन शब्द -
आपकी स्पीच की भाषा और शब्द ऐसे होने चाहिए जिसे नॉर्मल से नॉर्मल इंसान भी समझ सके और आपको आपकी स्पीच से याद रखे।
छोटी स्पीच दें -
स्पीच हमेशा ऐसी होनी चाहिए जिससे आपकी ऑडियंस बोर ना हो, खुद से प्रयास करें ताकि आप अपने स्कूल के मंच पर खड़े हों तो उस फ्लो में बोल पाएं।
तथ्यों -
आपने प्रधानमंत्री को स्पीच देते हुए अक्सर सुना होगा वे हमेशा ऐसा भाषण देते हैं जो लोगों को प्रभावित कर जाता है जिसका मुख्य कारण तथ्यों का होना है।
जांच करें -
आप जब भी कोई स्पीच लिखते हैं तो उसे पढ़कर या बोलकर जरूर देखें और जो तथ्य दिए हैं उनकी पुन: जांच अवश्य करें जिससे की आप मजाक के पात्र ना बने।
कारण -
इस दिन को मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि 1947 में हमने जो अपने हक की आजादी अंग्रेजों से लड़कर ली है और जिन गुलामी की बेडियों को तोड़ने में लहू बहे हैं उनको आने वाली पीढ़ी भूले ना।
7 Interesting Facts About January Born Students, Check Out!