PAN 2.0: जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल


By Priyanka Pal28, Nov 2024 05:49 PMjagranjosh.com

देश भर में केंद्र सरकार ने PAN 2.0 शुरू करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक इस नए पैन कार्ड 2.0 में QR कोड होगा।

PAN 2.0 क्या है?

PAN 2.0 एक नई प्रणाली है जो पैन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विसिस को एक ही जगह पर लाएगी। अब आप एक ही वेबसाइट पर सभी अपडेट कर सकते हैं।

वेबसाइट

पहले जहां आपको पैन से जुड़े सभी कामों के लिए अलग - अलग वेबसाइट्स पर जाना होता था। अब ऐसा नहीं करना होगा, पैन कार्ड बनवाना, अपडेट करना, सुधार करना, आधार से लिंक करना, दोबारा जारी करवाना और पैन कार्ड की वैलिडिटी चेक करना जैसे काम आप एक ही साइट पर जाकर कर सकते हैं।

नए पैन में QR कोड

QR कोड पैन कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करने का काम करेगा। PAN 2.0 में भी ये कोड रहेंगे लेकिन अब ये डायनामिक होंगे यानी इनमें पैन डेटाबेस की लेटेस्ट जानकारी दिखेगी।

सभी जानकारी

QR कोड को स्कैन करने पर आपको व्यक्ति की फोटो, सिग्नेचर, नाम, पिता - माता का नाम और जन्मतिथि की जानकारी मिलेगी।

PAN कार्ड बनवाना

आपका पुराना पैन कार्ड वैलिड रहेगा, आपको अपने ईमेल पर नए डिजाइन वाले पैन कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी मिलेगी, इसके लिए आपको आवेदन करने की भी जरूरत नहीं है।

क्या पुराना पैन कार्ड इनवैलिड रहेगा?

पुराना पैन कार्ड तब तक इनवैलिड नहीं होगा जब तक कि वह आपके आधार नंबर से लिंक न हो।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

7 Must-Read Poems By Rabindranath Tagore