12वीं के बाद ये 8 कोर्स दिला सकते हैं मनचाही सैलरी
By Priyanka Pal09, Apr 2024 05:44 PMjagranjosh.com
हाई सैलरी वाली जॉब्स पाने के लिए 12वीं क्लास के बाद कुछ कोर्स करने की सलाह दी जाती है। इन कोर्सेस में चार्टर्ड अकाउनटेंसी भी शामिल है। इस कोर्स के एजूकेशनल क्वालिफिकेशन में अंतर्गत तीन लेवल होते हैं।
कॉमर्स स्टूडेंट के लिए
कॉमन प्रोफीशिएनसी कोर्स, इन्टेग्रेटेड प्रोफेश्नल कॉम्पीटेन्स कोर्स और फाइनल एग्जाम। सीए की जॉब में शुरुआती सैलरी भी काफी मोटी होती है। साल भर का पैकेज 35 लाख तक भी होता है।
फैशन डिजाइनिंग
इसके लिए आप B.Des, B.Des, B.Des.या B.Des. का कोर्स कर सकते हैं। एक फैशन डिजाइनर सालभर में औसतन 4-5 लाख रुपए आराम से कमा लेता है।
लॉ
वकील महीने में लाख रुपए आसानी से कमा लेता है। इसके लिए कैंडीडेट्स को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन क्लियर करना होता।
BSC
ट्रैवलिंग और एडवेंचर पसंद है तो मर्चेंट नेवी का प्रोफेशन आपके लिए सही रहेगा। हाई रैंक वाले ऑफिसर्स की सैलरी 7 से 8 लाख रुपए महीना तक जाती है।
कंप्यूटर साइंस
BCS और MS कर सकते हैं। IT और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की 10 साल के तजुर्बे के साथ सालाना नौकरी 22 लाख तक होती है।
आर्किटेक्चर सैलरी
आर्किटेक्ट विभिन्न संरचनाओं के निर्माण की योजना, डिजाइन और निरीक्षण करते हैं। वे सुनिश्चित करते हैं कि ये संरचनाएं लोगों के लिए मजबूत और सुरक्षित हों। इसमें भी आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट
होटल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री कोर्स के बाद कैंडिडेट की सैलरी काफी ज्यादा होती है। होटल मैनेजमेंट कोर्स के बाद कैंडिडेट की सैलरी उसकी जॉब के प्रकार, जॉब प्रोफाइल और एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है।
नर्स
नर्स की सौलरी उनके अनुभव और नौकरी की भूमिका के अनुसार अलग-अलग होता है। सरकारी, प्राइवेट नर्स के रूप में आप काम करके सैलरी कमा सकते हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।