Higher Education Scholarship: फ्रांस में पढ़ाई के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप
By Priyanka Pal09, Feb 2024 06:00 AMjagranjosh.com
फ्रांस स्कॉलरशिप
क्या आप भी हायर एजुकेशन के लिए विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं? यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों से की तुलना में फ्रांस ज्यादा किफायती शिक्षा प्रदान करता है।
लास्ट डेट
इस स्कोलरशिप के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट inde.campusfrance.org पर जाकर 1 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इसी के चलते लगभग यहां भारतीय छात्रों को फ्रांसीसी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में हायर एजुकेशन की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलती हैं। इसके लिए बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी करने वालों स्टूडेंट कर सकते हैं।
बैचलर स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप होल्डर्स को फुल टाइम बैचलर डिग्री कोर्स के दौरान लगभग 76,000 रुपये महिने का दिया जाता है।
तय मापदंड
इस स्कोलरशिप के लिए एक भारतीय नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक कार्डधारक होना शामिल है।
आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार इस स्कोलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सेकंडरी स्कूल
आवेदकों को पहले फ्रांस में अध्ययन नहीं करना चाहिए और भारत में सेकंडरी स्कूल पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें 1 सितंबर 2024 से शुरू होने वाले एलिजिबल बैचलर कोर्स के लिए आवेदन करना चाहिए।
लैंग्वेज सर्टिफिकेट
जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ifi.scholarship.ifindia.in पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना शामिल है। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास फ्रेंच लैंग्वेज सर्टिफिकेट जैसे DELF या DALF भी होना जरूरी है।
Miley Cyrus Best Motivational Quotes For Students On Life And Success