12वीं के बाद ये कोर्स दिलाएंगे मोटी सैलरी वाली नौकरियां


By Mahima Sharan12, Dec 2024 06:59 PMjagranjosh.com

12वीं के बाद वाले कोर्स

12वीं के बाद ज्यादातर बच्चे इस बात को लेकर कंफ्यूज होते हैं, उन्हें कौन सा कोर्स चुनना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें मोटी सैलरी मिल सकें। यहां 12वीं के बाद कुछ कोर्स के लिस्ट दिए गए हैं, जो आपको मोटी सैलरी दिलाने में मदद करती हैं।

आर्किटेक्चर

अगर आपके अंदर डिजाइनिंग स्किल है, तो आप इस फिल्ड में बेहतर करियर बना सकते हैं। इसमें निर्माण से जुड़े स्किल और आर्ट्स की आवश्यकता होती है। इस कोर्स में मोटी कमाई करने का मौका मिलता है।

नर्सिंग

साइंस (Biology) स्ट्रीम के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए नर्सिंग भी बेस्ट करियर ऑप्शन में से एक हैं। यह 3-4 साल का कोर्स है, जो आपको मोटी कमाई करने का मौका देता है।

इंजीनियरिंग

आज के समय में छात्रों के बीच इंजीनियरिंग बेहद ही लोकप्रिय कोर्स है। इंजीनियरिंग के अलग-अलग ब्रांच होते हैं। छात्र अपने शौक के अनुसार किसी एक कोर्स को चुन कर मोटी पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी

यह एक मेडिकल डिग्री है जो यूनाइटेड किंगडम की उच्च शिक्षा के परंपरा का पालन करने वाले देशों में मेडिकल स्कूलों या विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाती है। आपको बता दें कि कोरोना के बाद से इस क्षेत्र में उम्मीदवारों की मांग लगातार बढ़ रही हैं। इसके साथ ही आपको इस सेक्टर में मोटी कमाई करने का मौका मिलता है।

कंप्यूटर साइंस

कंप्यूटर साइंस की लोकप्रियता पूरे दुनिया में फैली हुई हैं। अगर आप यह कोर्स चुनते हैं, तो आपको कभी भी नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि दुनिया भरी की मल्टीनेशनल कंपनियां देशभर से बेस्ट आईटी इंजीनिरियर्स के तलाश में रहती हैं।

इन सेक्टर में करियर बना कर आप भी मोटी सैलरी का फायदा उठा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

ये हैं सबसे आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज