बढ़ने वाली है इन नौकरियों की डिमांड, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान !
By Priyanka Pal22, Apr 2023 11:20 AMjagranjosh.com
नौकरी -
दुनिया में अधिकतर जॉब्स ऑनलाइन और टेक्नालॉजी में शामिल हो गई हैं लेकिन कुछ नौकरियां ऐसी हैं जिनकी महत्ता भविष्य में कभी कम नहीं होगी आइए जानते हैं ऐसी हाई पेयिंग जॉब्स के बारे में।
हेल्थकेअर -
यह सेक्टर ऐसा है जिनका दबदबा भविष्य में हमेशा कायम रहेगा भारत में जिन जगाह में इलाज संभव नहीं होता वहां हमेशा डॉक्टर और हेल्थ केअर की जरूरत पड़ती है।
पर्यावरण के जुड़े सुझाव -
आने वाले समय में दुनिया को ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो पर्यावरण के हित में फैसले ले सकें, अपने सुझाव दे सकें इनकी डिमांड और सैलरी काफी अधिक होने वाली है।
कानून और वकील -
भविष्य में देश को ऐसी कानूनी व्यवस्था और वकील की जरूरत पड़ने वाली है जो बौद्धिक संपदा अधिकार, पेटेंट, ट्रैडमर्क और कॉपीराइट को सिक्योर करने में मदद करेंगे।
डेटा साइंटिस्ट -
आज भी अमेरिका जैसे देश में डेटा साइंटिस्ट की सैलरी एक करोड़ रूपए है इसमें आपकी एजुकेशन, स्किल और एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है।
मनोविज्ञानी -
ऐसा नहीं है कि आनेवाले समय में सिर्फ काम्पिटिशन ही बढ़ने वाला है बल्कि इसके साथ - साथ लोगों को अपने काम को लेकर प्रेशर भी बढ़ने वाला है जिसमें मनोविज्ञानिकों की डिमांड प्रॉबल्म सोल्बर के रूप में होगी।
लीडर -
आने वाले समय में हर व्यक्ति को हर सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए ऐसे लीडर्स की आवश्यकता होने वाली है जो आपकी तरक्की में आपको सही सुझाव दे सके।