MCA के बाद इस फिल्ड में बनाएं करियर मिलेगी मोटी सैलरी


By Priyanka Pal12, Jul 2023 06:20 PMjagranjosh.com

कोर्स -

देश में MCA और BCA कम्प्यूटर एप्लीकेशन या कम्प्यूटर इंजीनियर से जुड़े टॉप कोर्सेज हैं इन कोर्सिस को करने के बाद मिलती है मोटी सैलरी।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर​ -

एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में आप इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एक्सेंचर, कैपजेमिनी जैसी कंपनियों में काम कर सकते हैं जिसमें 5 लाख से 10 लाख तक की सैलरी मिलती है।

हार्डवेयर इंजीनियर​ -

एक हार्डवेयर इंजीनियर की सैलरी भारत में राष्ट्रीय औसत वेतन से लगभग 33% अधिक है।

सिस्टम एनालिस्ट​ -

सिस्टम एनालिस्ट को 50 से 50 लाख रुपए साल की सैलरी ऑफर की जा सकती है।

डाटा साइंटिस्ट -

एक डाटा साइटिस्ट को 35 से 40 लाख रुपए की वार्षिक सैलरी दी जा सकती है।

वेब डिजाइनर और डेवलपर्स​ -

वेब डिजाइनर्स और डेवलपर्स को एक साल में 3 रुपए से 7 लाख रुपए तक की शुरुआती सैलरी ऑफर की जा सकती है।

UPSC Prelims Result 2023 Out : Know how to check