MBBS में नहीं मिला एडमिशन तो न हो परेशान, इन मेडिकल कोर्स के लिए करें अप्लाई


By Mahima Sharan11, Nov 2024 01:42 PMjagranjosh.com

मेडिकल कोर्स

एमबीबीएस में एडमिशन पाने के लिए हर साल लाखों की तादाद में छात्र नीट परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन यह संभव नहीं हैं कि हर कोई इस परीक्षा को क्लियर कर के एमबीबीएस की सीट हासिल कर सकें। ऐसे में कई बार एमबीबीएस में की सीट न मिल पाने से छात्र निराश और हताश महसूस करने लगते हैं, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि एमबीबीएस के अलावा भी कुछ ऐसे मेडिकल कोर्स है, जहां आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं।  यहां पांच ऐसे कोर्स के बारे में बताया गया है, जो आपके करियर को नई उड़ान देंगे-

बैचलर्स ऑफ डेंटल सर्जरी

एमबीबीएस के बाद डेंटल सर्जरी भारत में सबसे ज्यादा डिमांड वाली मेडिकल कोर्स में से एक है। इस कोर्स में आपको डेंटल केयर और डेंटल सर्जरी के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कुल 5 साल का कोर्स है, जिसमें 4 साल की पढ़ाई और 1 साल का इंटर्नशिप कोर्स है।

होम्योपैथी कोर्स

भारत में शुरू से ही होम्योपैथी दवाइयों का चयन रहा है। ऐसे में आप भी बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिकल एंड सर्जरी का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप होम्योपैथिक प्रैक्टिशनर के तौर पर काम कर सकते हैं।

आयुर्वेदा कोर्स

आयुर्वेदा भी लोकप्रिय प्रोफेशन है। बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल एंड सर्जरी का कोर्स कर के आफ एस क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री हासिल कर सकते हैं। बता दें कि आयुर्वेदिक शिक्षा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय हो रही है।

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी

मेडिकल के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी भी एक अहम हिस्सा है। चोट या सर्जरी के बाद मरीज को फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत पड़ती हैं, जो उन्हें रिकवरी में मदद करते हैं।

बीएससी नर्सिंग

मेडिकल में नर्स हेल्पर की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं, जो डॉक्टरों को आईसीयू या जांच के दौरान असिस्ट करते हैं। बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर के आप आईसीयू, आपातकालीन सेवाओं और चिकित्सा सेवाओं के दौरान मदद करने का काम करते हैं।

एमबीबीएस के अलावे ये कोर्स भी आपका भविष्य बदल सकती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top 5 Rules To Land Your First Client As A Freelancer