By Mahima Sharan03, Oct 2023 11:04 AMjagranjosh.com
महंगाई का दौर
आज की महंगाई में जॉब से एक अच्छी और आरामदायक जिंदगी पाना बेहद ही मुश्किल हो गया है, इसलिए लोग साइड जॉब्स के पीछे भागना पसंद करते हैं।
साइड जॉब ऑप्शन
यहा कुछ साइट जॉब्स के बारे में बताया गया है जो आपका भविष्य संवार सकती है। आप अपनी सहुलियत के हिसाब से इनमें से कोई एक नौकरी कर सकते हैं।
वीजा लिमिटेशन्स
आप वीजा लिमिटेशन्स के तौर पर अच्छा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के दौर में वीजा बेहद ही जरूरी हो गया है और सभी को इसकी जरूरत होती है।
ट्यूटर या सहकर्मी सलाहकार
आप इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को गाइड को सकते हैं। उन्हें एक ट्यूटर और पीरप मेंटर की बेहद ही जरूरत होती है।
डिपार्टमेंट असिस्टेंट
फ्री टाइम में आप डिपार्टमेंट असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं। इसमें औसत कमाई $16.44 की होने की संभावनाएं हैं।
रिसर्च स्टडी असिस्टेंट
एक रिसर्च स्टडी असिस्टेंट के तौर पर आप विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। इसमें औसत $16.14 साइड इनकम हो जाती है।
रिसेप्शनिस्ट
सभी ऑफिसों में कार्य संभालने और ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए रिसेप्शनिस्ट की जरूरत पड़ती है। इसमें आपको हर घंटे औसत $15.48 कमाने का मौका मिलता है।
टीचिंग असिस्टेंट
टीचिंग असिस्टेंट का कार्य क्लास की निगरानी करने और स्टूडेंट्स की सहायता करने का होता है। इसमें आप औसत $13.94 कमा सकते हैं।
लाइब्रेरी असिस्टेंट
अगर आपको किताबों का शौख है तो आप लाइब्रेरी असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इसमें केवल आपको किताबों की रख-रखाव और ग्राहकों की सहायता करने की जिम्मेदारी होती है।
बरिस्ता
आप ऑन-कैंपस कैफे में काम कर के कमा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को सर्व करना होता है।
भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लोकप्रिय कोर्स