Highest Salary : इन कोर्स को करने से मिलता है हाई सैलरी पैकेज


By Priyanka Pal25, Sep 2023 10:23 AMjagranjosh.com

जॉब -

जानिए कुछ ऐसे कार्सिस के बारे में जो हमेशा डिमांड में रहते हैं और जिन्हें करने से आपको नौकरी के लिए ज्यादा भटकना भी नहीं पड़ता।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग -

कंप्यूटर साइंस के बाद यह इस फील्ड की दूसरी सबसे ज्यादा डिमांडिंग जॉब है इसमें आपको इंजीनियर के तौर पर एक बेहतर करियर अपॉर्चुनिटी देती है।

डेटा साइंस -

हर फील्ड में डेटा साइंटिस्ट की बहुत डिमांड होती है जिसमें एक्सपर्ट को मार्केट में होने वाले उतार चढाव में हेल्प मिलती है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस -

यह आने वाले समय का उभरता करियर है और इससे जुड़ा कोर्स देश - विदेश के कई संस्थान तैयार कर रहे हैं।

एमबीए -

आप पार्टटाइम एमबीए कर सकते हैं, मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल से जुड़ा यह क्षेत्र जॉब देने में आगे रहा है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग -

सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट के लिए यह फील्ड जॉब देने में आगे रही है और देश - विदेश में भी युवाओं के लिए रास्ते खोलती आ रही है।

DU UG Admission 2023: 1 अगस्त को जारी होगी पहली लिस्ट