रोज़मर्रा में इस्तेमाल होनेवाले अंग्रेजी के कई ऐसे शब्‍द हैं जो हिंदी और संस्कृत भाषा से प्रेरित होते हैं।


By Gaurav Kumar22, Nov 2022 03:38 PMjagranjosh.com

Dacoitअंग्रेजी का शब्‍द हिंदी के 'डकैत' से बना है. इसका अर्थ है हथियारबंद अपराध करने वाला व्‍यक्ति.

cotकॉट यानी चारपाई हिंदी भाषा के 'खाट' शब्‍द से बना है. यह एक किस्‍म का पोर्टेबल बेड होता है.

Bandanaहिंदी के 'बंधन' शब्‍द से ही अंग्रेजी का bandana बना है.

Bunglow हिंदी में किसी बड़े घर या आशियाने का 'बंगला' कहा जाता है. इससे ही bunglow शब्‍द बना है.

Bangle बैंगल यानी चूड़ी भी हिंदी के 'बंगरी' शब्‍द से बना है. इसका अर्थ होता है एक तरह का ब्रेसलेट या हाथ में पहनने का गहना.

Cheetah संस्‍कृत भाषा के 'चित्रक' शब्‍द से ही चीता और cheetah बने हैं.

Chit अंग्रजी भाषा का Chit शब्‍द हिंदी से 'चिट्ठी' से बना है जिसका अर्थ है कोई पत्र या नोट.

THANK YOU FOR WATCHING

हिंदी एक्सपर्ट्स के लिए 7 बेस्ट जॉब्स