124 वा स्थापना दिवस मना रहा हिंदू कॉलेज, जानें ये खास बातें
By Prakhar Pandey17, Feb 2023 05:44 PMjagranjosh.com
दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज इस साल अपनी 124वीं सालगिरह मना रहा हैं। इसकी स्थापना आजादी के आंदोलन के दौरान हुई थी। आइये जानते है इससे जुड़ी ये खास बातें
हिंदू कॉलेज
डीयू का हिंदू कॉलेज सन 1899 में शुरू हुआ था। हिंदू कॉलेज का मोटो ‘अतीत से संचालित, भविष्य को ढालना’ हैं।
लेगेसी
124 साल पुराने इस कॉलेज ने लॉ, इकॉनॉमिक्स, विज्ञान, मनोविज्ञान, व्यवसाय, दर्शनशास्त्र, साहित्य, मीडिया, सिनेमा, सैन्य, खेल और राजनीति के क्षेत्र में कई ऐसे छात्र दिए है जिन्होंने देश का नाम रोशन किया।
नया लोगो और नई वेबसाइट
हिंदू कॉलेज ने अपने 124 वें स्थापना दिवस पर एक नया लोगो कुलगीत और एक एलुमनी वेबसाइट शुरू कीं।
एलुमनी वेबसाइट
यह वेबसाइट पूर्व छात्रों को कॉलेज और एक दूसरे के साथ संपर्क बनाए रखने में सहायता करेगी।
मान्यता
साल 1922 में हिंदू कॉलेज ने अपनी मान्यता पंजाब यूनिवर्सिटी से हटा के दिल्ली यूनिवर्सिटी से करवा लीं।
शिफ्टिंग
सुधीर बोस मार्ग पर स्थित ये कॉलेज 1953 में अपने इस स्थल पर स्थानांतरित हुआ था।
25 एकड़
25 एकड़ में फैले इस कॉलेज में कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, एक पुस्तकालय, खेल सुविधाएं, एक सेमिनार हॉल, एक ऑडिटोरियम, कंप्यूटर कक्ष, एक रेस्टोरेंट और आवास हॉल शामिल हैं।
डीयू का हिंदू कॉलेज
1899 में किनारी बाजार में शुरू हुआ ये कॉलेज अपने आप में उस सभी ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है जिससे देश अब तक हो कर गुजरा हैं।
CUET UG 2023: Here’s how to score well in Political Science paper