Home Tuition Tips: घर पर दें बच्चे को ट्यूशन, ये टिप्स आएंगे काम


By Mahima Sharan14, Jul 2023 02:52 PMjagranjosh.com

ट्यूशन

बच्चों के उज्जवल भविष्य और वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें ये सोच कर ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को ट्यूशन भेजते हैं, लेकिन इससे बच्चों का परफोर्मेस बेहतर हो यह जरूरी नहीं है।

पढ़ाई का माहौल

पेरेंट्स को समझना होगा की उन्हें घर पर ही अच्छे माहौल की जरूरत है उनके लिए घर पर ऐसा वातावरण दें जिससे वे पढ़ाई कर सकें और इसके लिए आपको भी उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है।

नकल

बच्चों में नकल करने की एक आदत होती है इसलिए अगर वे घर पर नहीं पढ़ते हैं तो आप उनके सामने कुछ देर बैठ कर पढ़ने का नाटक करें इससे वे भी आपकी नकल करेंगे।

शेड्यूल

बच्चे अच्छे से पढ़ सकें इसके लिए उनका एक टाइम टेबल तैयार करें और ध्यान रखें की उस टाइम टेबल में बच्चों को खेल और मनोरंजन का समय में दें।

नैतिकता का पाठ

यह जरूरी है कि आप अपने बच्चे को नैतिकता का पाठ भी पढ़ाए ताकि वे भविष्य में किसी के भी न कुठ गलत करें और न ही कुछ गलत होने दें।

नई चीजों का ज्ञान

कोशिश करें की अपने बच्चों के लगातार नई चीजों का ज्ञान दें ताकि भविष्य में खुद को पिछड़ा न महसूस करें और आज कॉम्पटिशन के युग में सभी को टक्कर दे सकें।

नॉलेज

बच्चों को बाहर ऐसी जगह ले कर जाएं जहां आप उन्हें नई चीजों का ज्ञान दें सकें। इससे उनका मनोरंजन के साथ-साथ नॉलेज भी बढ़ेगा।

NEET UG 2023 : नीट काउंसलिंग में शामिल होने का क्राइटेरिया, जानें