होम्योपैथी स्टूडेंट को एग्जाम देने से पहले पूरी करनी होगी इंटर्नशिप


By Priyanka Pal20, Dec 2023 01:28 PMjagranjosh.com

मेडिकल स्टूडेंट

बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स कर रहे स्टूडेंट को अब नेशनल एग्जिट टेस्ट देना जरूरी होगा।

एग्जाम

जो स्टूडेंट एग्जाम पास कर लेंगे वे देश में होम्योपैथी प्रैक्टिस कर सकेंगे और तभी उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा।

NEXT एग्जाम

होम्योपैथी स्टूडेंट्स को अब साल में दो बार NEXT परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

कब होगी परीक्षा ?

जारी सर्कुलर के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी और अगस्त में किया जाएगा।

इंटर्नशिप

NEXT एग्जाम में वही कैंडिडेट बैठ सकेंगे जो 270 दिनों की इंटर्नशिप पूरी करेंगे।

एग्जाम पैटर्न

NEXT का पेपर क्लिनिकल कॉम्पिटेंसी पर बेस्ड होगा यानी एग्जाम में प्रॉब्लम सॉल्विंग टाइप का क्वेश्चन ही पूछे जाएंगे।

कितने लाने होंगे मार्क्स ?

कैंडिडेट के लिए एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत लाना जरूरी है।

पीजी कोर्स

यदि कोई स्टूडेंट NEXT क्लियर नहीं भी कर पाता तो भी वो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकता है।

UPSC Prelims क्रैक करना ऐसे होगा आसान