डिग्री के साथ UPSC की तैयारी कैसे करें? डॉ तनु जैन से जानिए
By Priyanka Pal11, Jun 2024 12:38 PMjagranjosh.com
बहुत से कैंडिडेट के दिमाग में ऐसे सवाल चल रहे होते हैं कि UPSC की तैयारी के साथ - साथ कौन सी डिग्री लें? या कोई भी डिग्री तैयारी के साथ कैसे ले सकते हैं। आगे जानिए डॉ तनु जैन के क्या बताया।
UPSC कैसे क्लियर करें?
डॉ तनु जैन ने बताया जिन कैंडिडेट या माता - पिता को ऐसा लगता है कि कमरे की चार दीवारी में बैठकर। हमेशा एकांत में रहकर ही UPSC क्लियर किया जा सकता है। तो आप गलत हैं, यह केवल एक मिथ है।
टॉपर
मैंम तनु जैन कहती हैं ऐसा नहीं कि UPSC के लिए एकांत चाहिए बल्कि यह आपकी मेहनत और डेडिकेशन मांगता है। क्योंकि सिलेक्शन तो उनका भी होता जो जॉब या किसी अन्य डिग्री की पढ़ाई कर रहे होते हैं।
UPSC के लिए कितना रिस्क लें?
UPSC अगर आपको एक रिस्क की तरह लगता है तो दूसरे चांस के लिए आपको उसी के साथ डिग्री ले लेनी चाहिए। जिन कैंडिडेट को ऐसा लगता है कि अगर अन्य डिग्री तैयारी के साथ में ले ली तो पूरा ध्यान UPSC को नहीं दे पाएंगे। मैंम कहती हैं, ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हर स्टूडेंट जानता कितनी पढ़ाई की जरूरत होती है।
रिश्तेदारों से कैसे निपटें ?
UPSC की तैयारी के साथ अन्य डिग्री लेना का फायदा तनु मैंम बताती हैं कि रिश्तेदारों को पेरेंट्स बताए ही नहीं कि बच्चा UPSC कर रहा है। बल्कि जो वह अन्य डिग्री ले रहा है, उसके बारे में बताएं।
भविष्य
अगर आप प्रतियोगी परीक्षा के साथ अन्य डिग्री ले लेते हैं तो आप जब उससे निराश हो। तो, अन्य आपके पास भविष्य में और भी कुछ करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
UPSC क्लियर करने बाद
अगर आप तैयारी के दौरान ऐसी डिग्री ले रहे थे, जिसमें UPSC के किसी पद में जरूरत थी। तो इसका आपको फायदा भी मिल जाता है।
परेशानी नहीं होगी
जितना समय आप ओवरथिंक या परेशान होने में लगा देंगे उतने में आप दूसरी डिग्री इस प्रतियोगी परीक्षा के साथ कर सकते हैं। यह आपकी दुविधा को खत्म कर देगी।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।