सुष्मिता सेन ने इंग्लिश कैसे सीखी?


By Priyanka Pal06, Jun 2024 06:48 PMjagranjosh.com

सुष्मिता

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जिनके जीवन से लाखों महिलाएं और युवा प्रेरणा ले सकते हैं। ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश के दौरान उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ा था।

बढ़िया स्पीकर

यह हम सभी जानते हैं कि सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत मिस यूनिवर्स के जरिए किया था। जिसके बाद उन्हें फिल्मों में मिला काम।

कैसे सीखी इंग्लिश

सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मिस यूनिवर्स के दौरान इंग्लिश अपने आस - पास के लोगों से सीखी थी।

रूल्स

उन्होंने बताया कि ऑर्गनाइजेशन से जुड़े सभी लोग अंग्रजी में ही बात किया करते थे। यह रूल उन्हें इंग्लिश सीखा गया।

नए शब्द सीखे

ये नियम इसलिए बना था ताकि सुष्मिता नए शब्द सीख सकें और उनकी वोकैब अच्छी हो।

इंटरव्यू

इसी के साथ उनके बड़े - बड़े एडिटर्स के साथ मॉक इंटरव्यू हुआ करते थे। उन्हें वहीं से प्रोफेशनली रेडी रहने और कॉन्फिडेंस से बात करने का तरीका सीखा।

ऐसे सीखें नए शब्द

सुष्मिता बताती हैं कि उन्हें जो शब्द समझ नहीं आते थे, उन्हें वे अपनी डायरी में लिख लिया करती थीं। फिर उसके बाद उसे बोलने में लाती थीं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

लड़की या पहाड़: तस्वीर में पहले क्या दिखा आपको? जानें पर्सनैलिटी