By Mahima Sharan31, Jul 2024 07:05 PMjagranjosh.com
कैसे काम करता है इंटरनेट
आज इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। एक तरह से कहा जा सकता है कि हम पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो चुके हैं। बड़े हो या बच्चे इंटरनेट सभी का साथी बन चुका है।
इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता
हम इंटरनेट पर इस कदर निर्भर है कि ऑनलाइन शॉपिंग हो या फूड ऑर्डर यहा तक की होटल्स या रेलवे के टिकट बुकिंग हम ये सभी काम इंटरनेट के जरिए घर बैठे ही कर देते हैं। जहां एक तरफ लंबी लाइन वे लगना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर एक क्लिक में सारा काम हो जाता है।
क्या है इंटरनेट का राज
अब यह बात आती है कि आखीर इंटरनेट काम कैसे करना है? बता दें कि इंटरनेट की शुरुआत 1969 में हुई थी। उस वक्त चार कंप्यूटर को जोड़कर एक नेटवर्क बनाया गया था।
डेटा शेयर करना
आपस में जुड़े इन 4 कम्पयुटर का काम एक दूसरे को डेटा शेयर करने का होता था। जिससे करण लोग संचार कर पाते थें।
कहां से होता है ऑपरेट
इंटरनेट के वर्किंग के लिए एक सर्वर रूम का होना बेहद जरूरी है। इस सर्वर रूम से इसे ऑपरेट किया जाता है। उन्हें आपस में एक ऑप्टिकल फाइबर केवल के जरिए जोड़ा जाता है। बता दें कि ये ऑप्टिकल फाइबर महासागरों की गहराइयों तक फैले होते हैं।
सैटेलाइट
आज के समय में इंटरनेट को ऑपरेट करने के लिए सेटेलाइट की मदद ली जाती है। सेटेलाइट की मदद से ही आज इंटरनेट 4जी और 5जी की स्पीड में दौड़ रही है।
इंटरनेट आज हम सभी की जरूरत बन चुकी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ