Digital Marketing कर कम टाइम में कमाएं ज्यादा पैसे
By Mahima Sharan25, Jul 2023 08:00 AMjagranjosh.com
डिग्री
डिजीटल मार्केटिंग में आने के लिए स बसे पहले इस कोर्स से डिग्री हालिस करें जिसमें मोबाइल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, गूगल एनालिटिक्स आदि शामिल हो।
एरिया चुनें
इस कोर्स में कई सारे ऑप्शन होते है इसलिए सबसे पहले एरिया चुनें जैसे की कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, एसईओ एक्सपर्ट, पीपीसी एक्सपर्ट।
सर्टिफिकेट कोर्स
अगर आप किसी संस्थान पूरा कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप डिजीटल मार्केटिंग में गूगल सर्टिफिकेट कोर्स चुन सकते हैं।
कोर्स का समय
अगर आप डिजीटल मार्केटिंग में यूजी कोर्स चुनते है तो तीन साल की समय लगता है, पीजी कोर्स में 2 साल का समय वहीं डिप्लोमा में 3 से 6 महीने का समय लगता है।
कोर्स के बाद क्या करें
आपने जो भी कोर्स चुना है उसके पूरा होने के बाद इक्पीरियंस जरूर लें सबसे पहले इंटर्नशिक की ओर जाए ये आपके सीवी को मजबूत बनाने में मदद करेगा।
रिज्यूमे
इंटर्नशिप के बाद एक बढ़ियां और मजबूत सीवी तैयार करें और फिर उसे संस्थानों में फॉर्वड करने के बाद समय-समय पर फीड-बैक लेते रहें।
सैलरी
अगर आप किसी कंपनी में सेलेक्ट हो जाते हैं तो बता दें कि डिजीटल मार्केटिंग में बहुत पैसा है यहा आपको शुरूआती पैकेज 5 से 30 लाख तक मिल सकती है।
How Chat GPT Can Make Your Job Search Journey Easy