कोटा कैसे बना भारत का एजुकेशन हब? जानिए


By Priyanka Pal13, Sep 2023 05:00 PMjagranjosh.com

कोटा फैक्ट्री

कोटा को कोचिंग फैक्ट्री इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां जगह - जगह आईआईटी जेईई जैसे कई संस्था हैं।

एजुकेशन हब

यहां सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगे संस्थान स्थित है जिसका मात्र एक ही उद्देश्य है आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों पर ध्यान देना।

कोटा का उदय

आईआईटी कोचिंग हब के रूप में कोटा का उदय 1985 में हुआ और 1971 से कार्यरत इंजीनियर वीके बंसल ने बंसल क्लासेज की स्थापना की।

कौन थे बंसल

जिसे आज बंसल क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, सन् 1981 में बंसल ने कक्षा 7वीं के स्टूडेंट्स को ट्यूशन देना शुरू किया था। जिसके बाद 10वीं 12वीं को भी पढ़ाया।

निर्णायक मोड़

सन् 1985 में उनके जीवन में निर्णायक मोड़ तब आया जब उनके द्वारा पढ़ाए हुए पहले छात्र ने आईआईटी-जेईई परीक्षा पास की।

वर्तमान स्थिति

मौजूदा समय में बंसल क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड की देशभर के 16 शहरों में शाखाएँ हैं।

व्यवसाय

बंसल क्लासेज के सफल होने के बाद यहां स्थानीय लोगों के लिए बड़े व्यवसाय का जन्म हुआ।

सपने

हर साल कई छात्र राजस्थान के इस छोटे से शहर में अपने आईआईटी - जेईई को पूरा करने के सपने के साथ जाते हैं।

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर शख्स