ट्रेन में मिलने वाला पानी कब एक्सपायर हो जाता है?
By Priyanka Pal
10, Feb 2025 03:48 PM
jagranjosh.com
भारत को दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। रेल ने लोगों की यात्रा को आसान और सुलभ बनाने का काम किया है।
लेकिन क्या आप बता सकते हैं ट्रेन में मिलने वाला पानी कब एक्सपायर होता है?
ट्रेन में यात्रा करते समय आपने रेल नीर पानी की बोतल जरूर खरीदी होगी। जो कि सफर करते हुए हर यात्री लेता है।
क्या आप बता सकते हैं, ट्रेन में मिलने वाला पानी आखिर कब एक्सपायर हो जाता है?
रेल नीर की बोतल पर लगे लेबल के अनुसार, ये पानी छह माह तक के लिए उपयोगी है।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलने वाला पानी 6 महीने बाद एक्सपायर हो जाता है। जिसे ध्यान में देकर ही यात्री को पीना चाहिए।
अगर आप राजधानी में सफर करें, या फिर वंदे भारत या तेजस में हर किसी में पानी की एक लीटर की बोतल देने की व्यवस्था है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Which Indian State Is Popular For Gajak Production?
Read More