By Mahima Sharan03, Sep 2023 09:40 AMjagranjosh.com
देश के सबसे बड़े बैंक
भारतीय स्टेट बैंक की गिनती देश के सबसे बड़े बैंकों में होती है। यही कारण है कि जब इस बैंक में कोई नौकरी निकलती है तो आवेदन करने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।
पद के अनुसार सैलरी
अगर दस पदों के लिए भी वैकेंसी निकलती है तो फॉर्म भरने वालों की संख्या लाखों में होती है इस बैंक में अलग-अलग पदों पर भर्ती होने वाले लोगों की सैलरी अलग-अलग होती है।
एसबीआई के चेयरमैन
लेकिन जब हम इसके सबसे बड़े पद यानी चेयरमैन की बात करते हैं तो हमारे मन में ये सवाल जरूर उठता है कि इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति को कितनी सैलरी मिलती होगी।
कितनी होती है सैलरी
कुछ लोग सोचते हैं कि शायद ये सैलरी करोड़ों में होगी, लेकिन क्या सच में ऐसा है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसका सही जवाब।
SBI चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी?
दिनेश कुमार खरा वर्तमान में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन हैं। एसबीआी रिपोर्ट के अनुसार, चेयरमैन दिनेश खारा को बैंक से सालाना 37 लाख रुपये की सैलरी मिलती है।
मूल और भत्ता
इसमें मूल वेतन 27 लाख रुपये और महंगाई भत्ता 9.99 लाख रुपये है। साल 2022 की तुलना में इस बार खारा की सैलरी में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्राइवेट बैंक के चेयरमैन की सैलरी
आपने एसबीआई के चेयरमैन की सैलरी तो जान ली, अब आपको बताते हैं कि भारत में प्राइवेट बैंकों के चेयरमैन की सैलरी कितनी होती है।
एचडीएफसी
अगर हम एचडीएफसी बैंक की बात करें तो इसके सीईओ और प्रबंध निदेशक को मुआवजे के रूप में 6.51 करोड़ रुपये मिल जाते हैं।
एसबीआई का चेयरमैन कैसे बनें?
अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन बनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए कोई सीधी भर्ती नहीं होती है। चेयरमैन बनने के लिए आपको प्रोबेशन ऑफिसर के पद पर भर्ती होना होगा।