By Priyanka Pal13, Apr 2023 10:18 AMjagranjosh.com
क्या आप भी जल्दी - जल्दी नौकरी बदलते हैं ?
कुछ लोग अच्छी पॉजिशन और सैलरी पाने के लिए बहुत जल्दी - जल्दी नौकरी बदलते हैं इससे आपकी सैलरी तो बढ़ जाती है लेकिन जानिए आगे।
संस्थान को नहीं रहता भरोसा -
जल्दी - जल्दी नौकरी बदलने से किसी संस्थान को आप पर नहीं रहता कि आप यहां कितने दिन तक काम करेंगे।
आपके कार्यों की करते हैं पुष्टी -
कोई भी संस्थान किसी भी कर्मचारी को रखने से पहले देखता है की उसने पिछली कंपनियों में कैसा कार्य किया है और कितने समय तक कार्य किया है।
बार - बार जॉब बदलना -
एक कर्मचारी काम के दौरान लिए गए गलत निर्णयों के आधार पर या फिर काम से बचने के लिए भी बार-बार जॉब बदलते हैं।
कंपनी की आपके प्रति धारणा -
अगर कंपनी छोड़ने वाले व्यक्ति के पास कोई बड़ा कारण न हो तो बार-बार कंपनी बदलने पर वह सोचती है कि वह उसे कर्मचारी पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रह सकते हैं।
एक्सपर्ट मानते हैं कि -
करियर में ब्रेक लेना सकारात्मक कदम है लेकिन इसके पीछे केवल सैलरी और अच्छी पोजीशन इसके कारण नहीं होना चाहिए।
नौकरी से नाखुश होने पर -
एक्सपर्ट्स की मानें तो यदि अगर आप अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं तो आपको कुछ समय का ब्रेक लेना चाहिए।
NEET UG 2023 : इन देशों से सस्ते में कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई