CUET UG 2024 Registration: जारी हुआ रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन
By Mahima Sharan28, Feb 2024 12:03 PMjagranjosh.com
सीयूईटी यूजी एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा 12वीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज में प्रवेश के लिए दी जाती है। परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अब एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नई CUET UG ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG भी लॉन्च की गई है। आपको वहां जाकर फॉर्म भरना होगा।
रजिस्ट्रेशन डेट
एनटीए सीयूईटी नोटिफिकेशन केअनुसार रजिस्ट्रेशन विंडो 26 मार्च 2024 रात 11.50 बजे तक खुले रहेंगे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह के अनुसार इस साल परीक्षा हाइब्रिड मोड में भी आयोजित की जाएगी। सीबीटी के साथ-साथ पेन और पेंसिल पैटर्न यानी ऑफलाइन मोड में भी आयोजित की जाएगी।
परीक्षा तिथि
यूजी सीयूईटी परीक्षा 2024 एनटीए द्वारा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी परिणाम लगभग एक महीने बाद यानी 30 जून को जारी किया जाएगा। सीधे लिंक से सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन फीस
उम्मीदवार ऑनलाइन फीस 26 मार्च 2024 तक ही जमा कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 28-29 मार्च को खुलेगी। परीक्षा शहर की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
कैसे होगी परीक्षा
एनबीटी ने पहले ही जानकारी दी थी कि इस बार सीयूईटी-यूजी परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। साथ ही छात्रों को अधिकतम 6 विषयों में परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा।
एग्जाम लैंग्वेज
परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। परीक्षा केंद्रों के लिए 380 शहरों का चयन किया गया है। इनमें से 26 शहर विदेश के हैं। विषयों को 33 भाषाओं और 27 डोमेन विषयों में से चुना जा सकता है। भाषा विषयों में 50 में से 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जबकि सामान्य परीक्षा में 60 में से 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
ओएमआर शीट
यह परीक्षा 2022 में शुरू हुई थी और दो बार यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी। परीक्षा में ओएमआर आधारित पैटर्न यानी ऑफलाइन सिस्टम भी अपनाया जाएगा। जिन विषयों में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त होंगे उन विषयों में ओएमआर शीट आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ