लैपटॉप पर भी कोई नहीं पढ़ पाएगा पर्सनल चैट, ऐसे लगाएं प्राइवेसी लॉक


By Mahima Sharan03, Sep 2024 04:11 PMjagranjosh.com

लैपटॉप पर हर कोई पढ़ लेता है चैट?

मौजूदा समय में पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल कामों के लिए भी WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हमें ऑफिस के ज्यादातर मैसेज WhatsApp पर मिलते हैं, जिससे फोन पर आए मैसेज को बार-बार पढ़ना और उन्हें देखना मुश्किल हो जाता है।

कैसे करें वाट्सअप चैट को सिक्योर?

हम सभी WhatsApp को सिर्फ फोन पर ही नहीं बल्कि लैपटॉप पर भी लॉग इन करके रखते हैं। अब ऐसे में लैपटॉप पर हर समय WhatsApp खुला रहता है। ऐसे में कोई भी आपकी पीठ पीछे आपके WhatsApp को एक्सेस कर सकता है या आपके पर्सनल मैसेज भी पढ़ सकता है।

ऐसे करें WhatsApp के वेब वर्जन को लॉक

कई बार लोग अपने लैपटॉप में खुले WhatsApp पर नजर रखते हैं ताकि कोई WhatsApp पर पर्सनल मैसेज न पढ़ ले। लेकिन अब आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। इसके लिए अब आप WhatsApp के नए ऐप लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 1

सबसे पहले लैपटॉप WhatsApp अकाउंट को ओपन करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर क्लिक करें। सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने प्राइवेसी के तहत दिख रहे ऑप्शन खुल जाएंगे।

स्टेप 2

इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएं, यहां आपको ऐप लॉक का फीचर दिखाई देगा। ऐप लॉक पर क्लिक करने के बाद Use App Lock Privacy लिखा आएगा। अब आप नीचे दिख रहे Applock के बगल वाले बॉक्स पर क्लिक करें।

स्टेप 3

क्लिक करने के बाद आपको Set Device Password का ऑप्शन मिलेगा। यहां पासवर्ड बनाएं और री-एंटर पासवर्ड लिखें। पासवर्ड सेट करने के बाद OK पर क्लिक करें। आप पासवर्ड का समय भी सेट कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने WhatsApp को सिक्योर कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Which Country Doesn't Have A Single Traffic Signal?