छंटनी के बीच अपनी नौकरी कैसे बचाएं? जानें


By Prakhar Pandey2023-03-01, 14:57 ISTjagranjosh.com

Retrenchment

बड़ी कंपनियों के बारे में अक्सर सुना जाता रहता हैं कि वो छंटनी(Retrenchment) कर रही हैं। आइए जानते हैं कि छंटनी से आप कैसे बच सकते हैं।

क्यों होती हैं छंटनी?

आमतौर पर कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी तभी करती हैं जब उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती और उसे अपनी लागत में कटौती करनी पड़ती हैं।

छंटनी से कैसे बचें?

छंटनी से बचने के लिए जरूरी हैं कि आप आए दिन अपने स्किल्स को बेहतर करते रहे और सीखते रहें।

रिस्किलिंग

रिस्किलिंग से मतलब हैं कि अपनी पुरानी सीखे हुई कौशल को समय के साथ बढ़ाते रहें उसमें कुछ नया जोड़ने की कोशिश करें।

अपस्किलिंग

हमेशा कुछ नया सीखते रहें जो आपके जॉब से जुड़ी चीजों के लिए फायदेमंद हो।  जो लोग अपनी स्किल्स पर लगातार मेहनत करते रहते है उनकी छंटनी करना कंपनियों के लिए भी काफी मुश्किल होता हैं।

ट्रांसफरेबल स्किल्स

इस स्किल्स से आप किसी भी क्षेत्र में अपनी जगह बना सकते हैं। ट्रांसफरेबल स्किल्स में कई प्रकार की स्किल्स शामिल होती हैं।

स्किल्स

मल्टीटास्किंग से लेकर क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग समेत अन्य खूबियों के चलते आप किसी भी क्षेत्र के माहौल में आसानी से ढल सकते हैं।

सोशल मीडिया

आज के जीवन में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल होता, चाहें वो निजी जिंदगी हो या प्रोफेशनल लाइफ लोग आज के दौर में इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहते हैं।

एक्टिव रहें

अगर आपका भी सोशल मीडिया के किसी भी नेटवर्किंग वेबसाइट पर अकाउंट हैं तो उसका उपयोग अपने उद्योग से जुड़ी अच्छी बातों को बताने के लिए करें। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे।

UP Board Exam 2023: किस तारीख से शुरू होंगी 1 से 8वीं की परीक्षाएं