By Priyanka Pal17, Jul 2024 04:47 PMjagranjosh.com
काम में क्रिएटिविटी लाने के 7 तरीके
प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ के लिए क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप आगे बताए जा रहे तरीके अपना सकते हैं।
1. स्किल
नई स्किल्स सीखने का प्रयास करें। चाहे वह कोई नई भाषा हो, कोई सॉफ्टवेयर हो, या कोई कला का नया तरीका। जब आप नई चीजें सीखते हैं, तो आपका दिमाग नए तरीकों से सोचने लगता है।
2. ब्रेन स्टॉर्म
जब भी किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करें ब्रेन स्टॉर्म आपको एक ही समस्या के कई समाधान खोजने में हेल्प करती है।
3. एक्टिविटीज
कला और शिल्प, संगीत, नृत्य, लेखन जैसी कलात्मक गतिविधियों में भाग लें। ये गतिविधियां आपके अंदर क्रिएटिव सोच को डेवलप करती हैं।
4. पॉजिटिव माहौल
अपने वर्कप्लेस को प्रेरणादायक और सकारात्मक बनाएं। सकारात्मक और सुंदर माहौल में काम करने से आपकी क्रिएटिविटी बढ़ती है।
5. टाइम मैनेजमेंट
समय प्रबंधन से आप अपने कार्यों को समय पर पूरा कर सकते हैं और नए विचारों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
6. क्रिएटिव बनें
अपने काम में नए तरीकों का प्रयोग करें। कभी-कभी पुराने तरीकों को छोड़कर नए तरीकों को अपनाना फायदेमंद साबित हो सकता है। प्रयोग करने से नए परिणाम मिल सकते हैं।
7. नेचर से जुड़ें
किसी समस्या को विभिन्न दृष्टिकोणों से देखें। अपने सहयोगियों, मित्रों या परिवार के सदस्यों से सलाह लें। उनकी राय और दृष्टिकोण आपको नई सोच दे सकती है।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।