दुनिया पर छोड़नी है अपनी छाप, मिलिट्री लीडर जैसा रखिए दिमाग


By Priyanka Pal12, Mar 2024 06:00 AMjagranjosh.com

मिलिट्री लीडर

जब भी हम मिलिट्री लीडर की बात करते हैं तो, हमारे जहन में आता है डिसिप्लिन। मिलिस्ट्री में सिर्फ ऑडर फॉलो करना नही होता। यह एक माइंडसेट है, एक लाइफस्टाइल है। आगे पढ़िए कि ऐसा क्या है मिलिट्री माइंडसेट में जिससे लोग डिसिप्लिन हो जाते हैं।

मिलिट्री माइंडसेट

यह एक लाइफस्टाइल है जिससे आपके सारे डिसीजन और एक्शन निकलते हैं। यह सिर्फ आपके एक्शन को कंट्रोल करना ही नहीं है बल्कि अपने विचार और इमोशन को भी कंट्रोल करना है। इससे आप अपने माइंड और अपनी सहम क्षमता के मास्टर बन सकते हो।

डिसिप्लिन

कभी - कभी जब आपको लगता है कि डिसिप्लिन आपका दुश्मन हो सकता है। लेकिन रिएलिटी में यह आपका सच्चा मित्र हो सकता है। यह आपका साथ तब देगा जब सारी दुनिया आपके खिलाफ होगी। यही आपको ताकत, इंटेलीजेंस, हैप्पीनेस और फ्रीडम देने का काम करेगा।

सेल्फ क्वेश्निंग

मिलिट्री लीडर हमेशा अपने डिसीजन एक्शन और स्ट्रैटेजीस को परखते हैं। अपने आपसे मुश्किल सवाल पूछते हैं। वह हमेशा खुद को डाउट इसलिए करते हैं जिससे उन्हें पता लग सके कि वह इंप्रूव कर रहे हैं। इसी से वह सेल्फ डिसिप्लिन में रहना सीखते हैं।

फ्रीडम

मिलिट्री लीडर को फ्रीडम यह जानकर मिलता है कि वह सही रास्ते पर चल रहे हैं। यह वो फ्रीडम है जो आपकी अच्छी हेल्थ और हैप्पीनेस से आती है। इस फ्रीडम को मिलिट्री लीडर मुफ्त में नहीं बल्कि कमाकर हासिल करते हैं।

डर का सामना

जब आप मिलिट्री लीडर की तरह अपने इमोशन और एक्शन को कंट्रोल में करना सीख जाते हैं, तभी आप मुश्किल से मुश्किल रास्ता चुन पाएंगे। इसी से आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल सकते हैं।

हारने का डर

जो लोग रिस्क लेने से डरते हैं उन्हें एक मिलिट्री लीडर से सीखना चाहिए कि वह कैसे कभी हार नहीं मानते। फेल होने के डर को आपको प्रोत्साहित करना चाहिए। यही वह डर है जिससे आप जीवन में आगे निकल सकते हैं।

प्रोग्रेस

अगर आप अपने अच्छे दिनों को बैठने में और फालतू के कामों में लगा देंगे इससे आपका प्रोग्रेस रूक सकता है। किसी भी चीज के लिए ज्यादा से ज्यादा सोचना कम करें और अपने लिए हुए डिसीजन पर चलना सीखें। हमेशा खुद की कमिटमेंट पूरी करें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

टॉपर्स 1-3-5-7 रणनीति से करते हैं पढ़ाई