एग्जाम डर मिनटो में इन 6 ट्रिक से करें गायब


By Priyanka Pal24, Feb 2024 05:56 PMjagranjosh.com

एग्जाम

परीक्षा का डर कम करने के लिए आप कुछ ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं। आगे बताई जा रही ट्रिक्स के साथ आप अपने एग्जाम का डर चुटिकयों में भगा सकते हैं।

एग्जाम के समय

पहले पूरे पेपर को एक बार देखें और संरचना को समझें, इससे आपको प्रश्नों की अच्छी समझ होगी। एक बार पेपर को पूरा पढ़ने से आपकी टेंशन कम होगी।

कॉन्सेंट्रेशन

अगर आपके पास कम समय है, तो मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और उन्हें अच्छे से समझें।

समय से सभी प्रश्नों को निपटाएं

अगर कोई प्रश्न ज्यादा समय ले रहा है, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ें और बाद में वापस आएं। ताकि आप बाकि समय के साथ और प्रश्नों को हल कर सकें।

मैथ्स

यदि आपको मैथ्स के फॉर्मूले याद हैं। तो आप उसके पेपर को आसानी से सोल्व कर सकते हैं। या हिस्ट्री के तथ्यों को याद करने से आप उन्हें जल्दी और सही तरीके से सोल्व कर सकते हैं।

पॉजिटिव रहें

डर को नकारात्मक सोच से बदलें और आत्मविश्वास बनाए रखें। ताकि आपको जिन सवालों का उत्तर पता है उन्हें अच्छे से अटेंड कर सकें।

लास्ट समय में

शेष समय में परीक्षा के सभी प्रश्नों का एक बार अच्छी तरह से देखें ताकि कोई ज्यादा नंबर का प्रश्न आपने ना छोड़ दिया हो।

पढ़ते रहें

एग्जाम टिप्स से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagranjosh.com

NEET : उम्मीदवारों के लिए कम हुई रजिस्ट्रेशन फीस