By Priyanka Pal08, Apr 2024 06:56 PMjagranjosh.com
क्या आप ज्यादा लोगों को देखकर घबरा जाते हैं। एक रिसर्च के अनुसार 75 प्रतिशत लोगों को पब्लिक स्पीकिंग से डर लगता है। यहां आज हम आपको बताएंगे कि आप बेस्ट पब्लिक स्पीकर कैसे बन सकते हैं?
पब्लिक स्पीकिंग
बहुत समय पहले जब लोग मिल नहीं पाते थे तो, वह अपनी बातें दूसरों तक पेपर पर लिखकर पहुंचाते थे। लेकिन पब्लिक स्पीकिंग इससे अलग होती है।
ऑडिएंस को समझना
पब्लिक स्पीकिंग करते समय आपको अपनी ऑडिएंस को समझना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जब तक आप ऑडिएंस को नहीं समझ सकते तब - तक आपको बोलने में भई डर लगता रहेगा। इसलिए कुछ भी बोलने से पहले उसकी तैयारी करके जाना बहुत जरूरी है।
कनेक्शन
ऑडिएंस के साथ इमोशनली कनेक्ट होते रहें। अपनी बातों को उनके सामने फैक्ट के साथ रखें। जो भी बात आप कहना चाहते हैं, उसे क्लियर करके पहुंचाएं।
सही बात
एक पब्लिक स्पीकर होने के नाते आपका फर्ज बनता है कि आप अपनी ऑडिएंस तक सही बात पहुंचाएं। जिस भी दिन आपके गलत निकले इससे आपका मजाक भी बन सकता है। इसलिए जो भी कहें तथ्यो के आधार पर कहें।
सीखें
पब्लिक स्पीकिंग का Ethics कहता है कि अगर आपको कोई चीज नहीं आती है। या आपको किसी सब्जेक्ट के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। तो दूसरों को ना बताएं और पहले खुद सीखें फिर दूसरों को बताएं।
सुनना सीखें
रिसर्च कहती है बेस्ट पब्लिक स्पीकर बनता वही है, जो दूसरों को ध्यान से सुनता है। अगर आपमें जितनी अच्छे से सुनने की क्षमता मौजूद होगी। आप उतने ही अच्छे जानकार बन पाएंगें।
पहली स्पीच
एक पब्लिक स्पीकर के लिए उसकी पहली स्पीच बहुत जरूरी होती है। जब भी आप अपनी पहली पब्लिक स्पीच देने जा रहे हैं तो हमेशा कोशिश करें कि आपकी ऑडिएंस आपसे कनेक्ट हो और वह आपसे इंट्रेक्ट कर पाएं।
ऐसी ही सॉफ्ट स्किल्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
ब्रेन साइकोलॉजी से जुड़ी ये मजेदार बातें जानते हैं आप?