जानें करियर काउंसलर बनने के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता


By Priyanka Pal24, Oct 2023 01:38 PMjagranjosh.com

करियर -

अगर आप गुड लिसनर हैं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके रुचि के अनुसार सही सुझाव देना जानते हैं, तो इस क्षेत्र में आप बढ़िया काम कर सकते हैं।

काउंसलर -

अगर आप कुछ अलग करके अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो करियर काउंसलर बन सकते हैं।

एटिट्यूड -

काउंसलर का एटिट्यूड समस्याओं को सुलझाने वाला और उनका हल समझदारी से निकालने वाला होना चाहिए।

कार्य -

काउंसलर कई क्षेत्र में हो सकते हैं जिसमें हेल्थ, एजुकेशनल जैसे विकल्पों को आप कोर्स के आखिर में चुन सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता -

उम्मीदवार को इस फील्ड में आने के लिए बैचलर की डिग्री की आवश्यकता होती है, जिसके लिए उसका ग्रेजुएट होना जरूरी है।

विषय -

मनोविज्ञान, मानविकी, समाजशास्त्र जैसे विषयों में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना जरूरी होता है।

पोस्ट ग्रेजुएशन -

बैचलर के बाद आप किसी सीनियर काउंसलर के अंडर काम कर सकते हैं और चाहें तो मास्टर्स कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

डिमांडिंग फील्ड -

आने वाले समय में इस फील्ड की डिमांड बढ़ने वाली है तो इसमें करियर बनाने आपके लिए एक सही विकल्प हो सकता है।

सैलरी -

तो वहीं सैलरी की बात करें तो इस फील्ड में अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती जाती है जिसमें आप साल के 3 से 5 लाख कमा सकते हैं।

पर्सनैलिटी के हिसाब कैसे चुने करियर ?