कैसे बन सकते हैं बेहतर वक्ता?


By Priyanka Pal21, Mar 2023 12:09 PMjagranjosh.com

बेहतर वक्ता कैसे बनें ?

आप के शब्द बेहद किमता होते हैं एक महान वक्ता अपने शब्दों से अपने दर्शकों को प्रेरित करने का हुनर रखता है, जानिए कैसे ?

खुद को पहचाने -

पहले खुद को समझे और जानें आप कौन सी भाषा को अच्छी तरह बोल सकते हैं और कितना इमोशन्स के साथ बोल सकते हैं।

अपने श्रोताओं को समझें -

किसी भी भाषण या स्पीच को बोलने के लिए पहले थोड़ी रिसर्च करें उसके बाद अपनी ऑडियंस को पहचानकर उस भाषा में संबोधित करें।

प्रभावी बॉडी लैंग्वेज का प्रयोग करें -

ऑडियंस आपके बोलने के तरीके से लेकर खड़ेे होने, आत्मविश्वास, हाथों के प्रयोग करने के तरीको को भी फोलो करते हैं।

कुछ भी जुनून के साथ बोलें -

आप जो कह रहे हैं उस पर विश्वास करते हैं तो यह आपके दर्शक समझ पाते हैं, और यह एक शक्तिशाली प्रेरक हो सकता है।

अपने भाषण में किस्से कहानियों का प्रयोग करें -

कहानियां और किस्से आपके श्रोताओं को बांधे रखने और अपने बिंदुओं को स्पष्ट करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण हो सकते हैं।

लोगों के इमोश्नस को पकड़ो -

आप सब लोगों के इमोशन्स को समझते हो, महसूस करते हो तभी आप एक बेहतर वक्ता बनकर उनसे अपने वक्तव्यों को कह पाते हो।

CUET PG Registration 2023 : Know How to Apply