जानिए कितनी होती है भारतीय RAW एजेंट की योग्यता
By Priyanka Pal
01, Sep 2023 04:35 PM
jagranjosh.com
रॉ
भारत में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में शामिल होने का प्रोसिस कैंडिडेट को UPSC परीक्षा पास कर के ही जाना पड़ता है।
रॉ एजेंसी -
भारत की खुफिया एजेंसी, जिसका मुख्यता काम विदेशी खुफिया जानकारी को जुटाना और भारत के विदेशी रणनीति हितों को आगे बढ़ाना है।
रॉ में आप कैसे शामिल हो सकते हैं ?
ग्रुप ए अधिकारियों की भर्ती लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में फाउंडेशन कोर्स करने वाले सिविल अधिकारियों के जरिए की जाती है।
योग्यता -
अच्छी शैक्षिक योग्यता और बेहतरीन अनुभव वाले व्यक्ति इस भर्ती परीक्षा के योग्य माने जाते हैं।
एजुकेशन -
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है और किसी विदेशी भाषा का ज्ञान होना जरूरी होता है।
स्किल -
आपके पास शार्प मेमोरी पॉवर और बेहतरीन कम्यूनिकेशन स्किल होना चाहिए।
आयु सीमा -
इसमें शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है लेकिन हां 56 साल से कम कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
अनुभव -
जो भी इस क्षेत्र में जाना चाहता है उसके पास 20 साल से ज्यादा अनुभव होना चाहिए।
Top 7 Fastest Growing Sectors Other Than IT In 2023!
Read More