खुद को डिसिप्लिन में कैसे रखें?


By Mahima Sharan30, Aug 2024 12:15 PMjagranjosh.com

आत्म अनुशासन का महत्व

जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो आत्म अनुशासन यानी सेल्फ डिसिप्लिन का होना बेहद ही जरूरी है। अगर आप अनुशासन में नहीं रहते तो निश्चित तौर पर कभी भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे-

डिस्ट्रैक्शन से दूरी

हमारे आस-पास ऐसी कई सारी चीजें मौजूद हो जो हमारा ध्यान भटकाती है या काम में बाधा डालती हैं, जैसे की टीवी, फोन, दोस्त, सोशल मीडिया। सफल होने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता है और यह तब ही संभव है, जब आप इन डिस्ट्रैक्शन वाली चीजों से दूर रहें।

गोल सेट करें

सफल होने के लिए आपको यह मालूम होना आवश्यक है कि आपके लक्ष्य क्या है? आप अपने जीवन से क्या चाहते हैं और उसे कैसे हासिल करेंगे? बिना किसी निश्चित लक्ष्य के आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। बिना लक्ष्य वाला व्यक्ति बिन पेंदी के लोटे की तरह होता है, जो इधर-उधर लुढ़कता रहता रहता है।

टू डू लिस्ट बनाएं

हिंदी में एक कहावत है 'कथनी और करनी में अंतर होता है'। सपने तो हर कोई देख लेता है, लेकिन उसे पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इसलिए केवल सपने न देखें बल्कि उसे हासिल करने के लिए एक रणनीति तैयार करें। इसके लिए आप दैनिक आधार पर टू-डू लिस्ट तैयार कर सकते हैं। इससे आपको आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी।

खुद को रिवॉर्ड दें

खुद में आत्मविश्वास जगाना बेहद ही जरूरी है। इसके लिए जब भी आपको कुछ छोटी या बड़ी कामयाबी हासिल हो तब खुद को पुरस्कार दें। इससे आपका हौसला मजबूत होगा और आप आगे के लक्ष्यों के लिए कुछ को अधिक बेहतर बना पाएंगे।

इन टिप्स की मदद से आप खुद को एक अनुशासित व्यक्ति बना सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

7 Signs Of A Toxic Workplace Culture As Per Psychology