ऐसे बन सकते हैं RTO ऑफिसर&Priyanka Pal


By Priyanka Pal13, Feb 2023 04:47 PMjagranjosh.com

प्रोफेशन –जानिए RTO ऑफिसर बनने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए और कितनी होती है मासिक आय ?

जिम्मेदारी –नागरिकों को मोटर वाहन अधिनियम का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी RTO ऑफिसर की होती है।

वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर देने की जिम्मेदारी, ड्राइविंग टेस्ट लेने और ड्राइविंग लाइसेंस देने की जिम्मेदारी भी RTO ऑफिसर की होती है।

डिग्री –RTO ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या कॉलेज से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

डिप्लोमा कोर्स –संबंधित कोर्स के लिए डिप्लोमा कोर्स किया होना बहुत जरूरी है।

काम –लोअर ग्रेड पर कुछ साल काम करने के बाद रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बन सकते हैं।

आयु सीमा –जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए 21 से 30 वर्ष होती है तो वहीं ओबीसी के लिए 21-33 वर्ष तक है।

भर्ती प्रक्रिया –यह परीक्षा स्टेट सर्विस कमीश्न द्वारा आयोजित होती है जिसमें-- पहले चरण में लिखित परीक्षा।- दूसरे में मेडिकल टेस्ट ।- तीसरे चरण में इंटरव्यू शामिल है।

NEXT : &Know 5 Myths About Career in Design

LIC AAO प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड