चांद पर जाने का है सपना? ऐसे करें एस्ट्रोनॉट की पढ़ाई
By Mahima Sharan23, Aug 2023 05:42 PMjagranjosh.com
अंतरिक्ष पर जाने का सपना
अगर आप चंद्रमा पर जाने या अंतरिक्ष में जाकर उसके रहस्यों को सुलझाने में रुचि रखते हैं तो आप एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं।
खास तरह की पढ़ाई
इसके लिए एक खास तरह की पढ़ाई तो करनी ही पड़ती है और साथ ही आपके अंदर कुछ गुणों का होना भी जरूरी है।
क्या पढ़ना है
इस क्षेत्र में जाने के लिए उम्मीदवार को गणित विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके बाद ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया जा सकता है।
विषय
ये कोर्स एयरोनॉटिक्स, एस्ट्रोफिजिक्स, एविएशन, एयरोस्पेस, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग आदि कई विषयों में किए जा सकते हैं। साइंस और इंजीनियरिंग से स्नातक कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
साइंस फील्ड
इस क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को साइंस यानी फिजिकल, केमिस्ट्री, जियोलॉजी का अच्छा ज्ञान हो, साथ ही इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैथ्स का भी अच्छा ज्ञान हो
चयन कैसे किया जाता है
इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जैसे आप जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड, गेट, आईआईटी जैम जैसी परीक्षाएं दे सकते हैं।
बेस्ट कॉलेज
परीक्षा पास करने के बाद आप कई जगहों से कोर्स कर सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं आईआईटी कानपुर, मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम और अन्ना यूनिवर्सिटी आदि।
जरूरी गुण
अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए उम्मीदवार में लचीला गुण होना और परिस्थितियां अनुकूल न होने पर भी जीवित रहने की क्षमता होना जरूरी है।
ट्रेनिंग
अंतरिक्ष में जाने से पहले उन्हें कम से कम दो साल की ट्रेनिंग करनी होगी. इसमें सिखाया जाता है कि उम्मीदवार जमीनी माहौल से अलग नए माहौल में कैसे रह सकता है।
गोस्वामी तुलसीदास के महान विचार जो आपको दिखाएंगे नया मार्ग